हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा के जंगल में आम के बाग में एक पेड़ पर कांवड़िए का शव लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
पुलिस के अनुसार, देर रात पिरान कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा में आम के एक बाग में एक कावडि़ये का शव पेड़ से गमछे से लटका होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। एसएसआई बीएस चौहान ने बताया कि आम के बाग में एक पेड़ पर लटका एक शव मिला। जिसकी शिनाख्त रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश 30 वर्ष निवासी भटिंडा पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बांग्लादेश: चीन में बना फ़ाइटर जेट स्कूल की इमारत से जा टकराया, अब तक 20 की मौत, डेढ़ सौ से ज़्यादा घायल
चीन बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा बांध, भारत की बढ़ी चिंता, जानिए 5 अहम बातें
शालीन भनोट ने फराह खान संग साझा किए बिग बॉस के पल
मजेदार जोक्स: क्या हुआ भाभी
तकनीकी खराबी के कारण इंदौर में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 140 यात्री सुरक्षित