जोधपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के जोधपुर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक के पहले और दूसरे दिन संघ के शताब्दी वर्ष (विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026) के विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गयी। विविध क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने कार्यक्रमों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
संघ के प्रचार विभाग के मुताबिक प्रमुख रूप से सक्षम (समदृष्टि, क्षमताविकास एवं अनुसन्धान मण्डल) द्वारा रामदेवरा में 1 अगस्त से 2 सितंबर तक सामाजिक समरसता सहित श्रद्धा के केंद्र लोक देवता बाबा रामदेव के मेला अवधि में संपन्न हुए नेत्र कुंभ की जानकारी दी गई। इस 33 दिनों की अवधि में रामदेवरा में 1,00,797 लाभार्थियों के नेत्र जांच करके 85,337 को चश्मा वितरण किया गया और 6,234 रोगियों को नेत्र ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जिनका शीघ्र ही ऑपरेशन करवाया जाएगा। इस प्रकार सीमा क्षेत्र में सक्षम का यह अनूठा प्रयोग प्रथम बार हुआ।
सहकारिता के भाव को समाज में सुदृढ़ कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए दुग्ध संघ विषय पर भी चर्चा हुई। विश्व हिंदू परिषद द्वारा समाज में व्याप्त नशा एवं उसके दुष्प्रभावों के उन्मूलन के लिए जनजागरण अभियान तथा भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे एनीमिया मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी गई।
महिला समन्वय द्वारा समाज जीवन में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए विविध गतिविधियां एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय किसान संघ द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने और रासायनिक कृषि से हटकर जैविक पद्धति अपनाने के लिए कृषक वर्ग को प्रेरित करने की योजनाओं पर चर्चा हुई। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, आर्थिक आत्मनिर्भरता एवं समृद्धि की दिशा में जनजागरण के कार्यों की जानकारी दी गयी।
समन्वय बैठक परिसर की सुंदरता एवं सज्जा में रंगोली और पौधों की सजावट की गई है। संस्कृति एवं पर्यावरण की दृष्टि से भोजन पात्र और जलपान व्यवस्था में धातु के पात्र का ही उपयोग किया जा रहा है।
तीन दिवसीय इस समन्वय बैठक सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सभी 6 सह सरकार्यवाह, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार, संगठन मंत्री मिलिंद परांडे, राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांता अक्का, प्रमुख कार्यवाहिका ए. सीता गायत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही, संगठन मंत्री आशीष चौहान, सक्षम के अध्यक्ष डॉ. दयाल सिंह पवार, संगठन मंत्री चंद्रशेखर, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष ले.ज. विष्णुकांत चतुर्वेदी, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन मंत्री बीएल संतोष, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, संगठन मंत्री अतुल जोग, सीमा जागरण मंच के संयोजक मुरलीधर बैठक में सहभागी हो रहे हैं। बैठक का समापन 7 सितंबर को होगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Video: रोटी देने` वाले दोस्त के पीछे 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
GF का फोन` था बिजी रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
पहली मुलाकात में` ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान
MMS लीक होने` की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
नंदी के कान` में ऐसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल