वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मेदानीपुर निवासी आभूषण कारीगर सुमंत सामंत उर्फ बिट्टू (35) के वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र में मौत मामले में शुक्रवार को पुलिस टीम ने सूदखोर संतोष सेठ सहित परिवारजन के कुल चार लोगों को सूद के रुपए के लिए प्रताड़ना देने, मारपीट, लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि सूद पर धन लेने के बाद सुमंत ने रुपए चुकाए, लेकिन सूदखोर परिवार उससे और भी रुपए की मांग करता रहा। सोराकुआं इलाके में किराए के मकान में रहने वाले सुमंत के साथ संतोष सेठ और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की थी। जिसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत हो गई थी। सुमंत की मां की तहरीर पर मुकदमा लिखकर जांच पड़ताल की गई। चारों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से 813.09 ग्राम सोना और 1270 ग्राम चांदी बरामद हुई है। साथ ही एक लाख 25 हजार सात सौ रुपये नकद, 4.5 किलो सिक्के, 2 तांबे के तार, एक पीली कलाई घड़ी, सात डायरी, शंख पोला बरामद की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
Conway, Nicholls और Rachin Ravindra ने रच दिया इतिहास, न्यूज़ीलैंड बनी दुनिया की तीसरी टीम जिसने किया ये कारनामा
बिहार: कैमूर में होटल मालिक के घर पर फायरिंग, पुलिस बल तैनात
दो भाइयों ने एक ही दुल्हन से रचाई शादी, लोग दे रहे गालियां, जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे!
विधानसभा में दिल्ली स्कूल शिक्षा 'फीस निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता विधेयक 2025' पारित
मप्र के सागर में पिकनिक मनाने पहुंचे चार युवक बेबस नदी में डूबे, सर्चिंग जारी