Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश फिर से तेज बारिश का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पानी

Send Push

– उज्जैन में क्षिप्रा किनारे मंदिर डूबे

भोपाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को राजधानी भोपाल, भोपाल समेत प्रदेश की कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा रायसेन में दो इंच के करीब बारिश दर्ज की गई। छिंदवाड़ा में एक इंच से ज्यादा, भोपाल में आधा इंच बारिश हुई हुई। प्रदेश में गुना, इंदौर, शाजापुर, धार, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, मंडला, उमरिया में भी पानी गिरा।

भोपाल में दोपहर 12 बजे के बाद मौसम बदला और अंधेरा छा गया। यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। पीएचक्यू के पीछे वाली सड़क पर करीब 200 मीटर के हिस्से में पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वहीं, इंदौर में भी गुरुवार शाम को तेज बारिश हुई। गांधीनगर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर दो फीट से ज्यादा पानी भर गया। इसमें कई वाहन फंस गए। कुछ वाहन बंद हो गए।

उज्जैन में क्षिप्रा नदी उफान पर है। घाटों पर बने मंदिर पानी में डूब गए। रायसेन में भारी बारिश से सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया। धार के मनावर में सुबह तेज पानी गिरा। स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले के मनावर में मान डैम के गेट खोल दिए गए हैं। प्रदेश में गुना, इंदौर, शाजापुर, धार, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, मंडला, उमरिया समेत कई जिलों में भी पानी गिरा।

भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एक मानसून ट्रफ प्रदेश के बीचोंबीच से गुजर रही है और एक अन्य ट्रफ की सक्रियता भी देखने को मिली। वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। इसका अगले कुछ दिन में असर देखने को मिलेगा। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर बना रहेगा।

प्रदेश में 16 अब तक औसत 35.9 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 29.2 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.7 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 97 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। 1.1 इंच बारिश होते ही इस बार भी बारिश का कोटा फुल हो जाएगा। पिछली बार 44 इंच से ज्यादा पानी गिरा था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now