रांची, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 31 जुलाई से दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं। इस दौरान वे देवघर और धनबाद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए झारखंड पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची, धनबाद और देवघर जिले की पुलिस अलर्ट पर है। इन तीनों जिलों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची पुलिस ने भी ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए हैं।
31 जुलाई को रांची में इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था
– सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक पूरे शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
– शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों पर भी रोक रहेगी।
– शाम 4 बजे से 7 बजे तक, कांके, रातु, काठीटांड, कटहल मोड़ जाने वाले वाहन मेन रोड,लालपुर रोड,कांटाटोली फ्लाई ओवर, बुटी मोड़ होते हुए रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
– कांके रोड, रातु रोड, कटहल मोड़,काठीटांड की ओर से आने वाले वाहन भी कांके रिंग रोड, बोडेया रोड, बुटी मोड़, कांटाटोली फ्लाई ओवर होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
– शाम चार बजे से सात बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड (किशोरगंज चौक), न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, और राजभवन मोड़ तक की सड़कों का कम से कम उपयोग करें।
– अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक तक ऑटो और टोटो प्रतिबंधित रहेंगे।
– आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को भी थोड़े समय के लिए डायवर्ट या रोका जा सकता है।
एक अगस्त को रांची में ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
– सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा।
– सुबह सात बजे से 11 बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
– कांके रोड, रातु रोड, कटहल मोड़,काठीटांड की ओर से आने वाले वाहन भी कांके रिंग रोड, बोडेया रोड, बुटी मोड़, कांटाटोली फ्लाई ओवर होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
– शाम चार बजे से रात सात बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड (किशोरगंज चौक), न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राजभवन मोड़ तक की सड़कों का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी गयी है।
– अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक तक ऑटो और टोटो प्रतिबंधित रहेंगे।
– आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को भी थोड़े समय के लिए डायवर्ट या रोका जा सकता है।
एयरपोर्ट जाने वालों के लिए विशेष निर्देश
31 जुलाई को जिन यात्रियों की फ्लाइट शाम में 5 बजे से 6:30 बजे के बीच है, उन्हें शाम 4:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गयी है।
1 अगस्त को जिनकी फ्लाइट 8 से 10 बजे के बीच है, वे सुबह 7:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं।
देवघर एम्स और धनबाद आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वे 31 जुलाई को रांची आयेंगी। रांची के राजभवन में राष्ट्रपति रात्रि विश्राम करेंगी।
इसके बाद एक अगस्त को देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। इसके अलावा धनबाद में 99 साल पुराने आईआईटी इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईएसएम) के 45वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ट्रंप ने लगाया भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़
राजस्थान के इस जिले में 15 साल से हर बारिश में गांवों से पलायन खेतों में उपज नहीं, जहरीला काला पानी बना लोगों की मुसीबत
एनसीआर में धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों पर सीबीआई की कार्रवाई, 22 मामले दर्ज
मध्य प्रदेश के 57 केन्द्रों पर 3 अगस्त को होगी सुपर-100 परीक्षा
बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं रेस्क्यू टीमें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव