प्रयागराज, 25 अप्रैल . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में जालौन से हाईस्कूल के यश प्रताप सिंह एवं इण्टर में प्रयागराज की महक जायसवाल टॉपर रहे. टॉप टेन हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत (587/600) अंक पाकर तथा इण्टर में महक जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत (486/500) अंक पाकर टॉप किया है. जबकि हाईस्कूल में कुल 55 तथा इण्टरमीडिएट में 30 विद्यार्थी टॉप टेन की सूची में शामिल हैं.
यूपी बोर्ड के जारी परिणाम के अनुसार हाईस्कूल में द्वितीय स्थान पर इटावा की अंशी एवं बाराबंकी के अभिषेक कुमार यादव 97.67 प्रतिशत रहे. मुरादाबाद की रितु गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा एवं जालौन की सिमरन गुप्ता 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहै. इसी प्रकार चौथे स्थान के लिए सीतापुर की अंचल वर्मा, हरदोई की आकृति पटेल, उन्नाव की आस्था पटेल, इटावा की अंशी कश्यप, बाराबंकी की असना फात्मा जैदी एवं प्रयागराज की श्रेया सिंह 97.33 प्रतिशत रहा. पांचवे स्थान पर हरदोई की श्रेया राज 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
इसी प्रकार इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अमरोहा की साक्षी, सुलतानपुर के आदर्श यादव, प्रयागराज की शिवांगी सिंह एवं कौशाम्बी की अनुष्का सिंह 96.80 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहे. इटावा की मोहिनी 96.40 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान तथा प्रयागराज की शिप्रा 96.20 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान पर रही. कासगंज की प्रगति, बरेली की तूबा खान एवं बरेली की अंशिका तिवारी 96 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
देश में बड़ी उथल-पुथल के पहले से ही मिल रहे थे अशुभ संकेत, सोशल मीडिया पर चर्चा
गर्मियों में ताजगी के लिए खीरे और चुकंदर से बनाएं यह डिटॉक्स पानी
Top 9 Prepaid Plans with 90-Day Validity Offering Free JioHotstar, Unlimited Calls, and More
सेहत का खजाना: जानिए काला नमक खाने के जबरदस्त फायदे
सोने की चमक फीकी, सर्वकालिक ऊंचाई से गिरकर 1000 रुपये पर पहुंचा 2900 रुपये सस्ता हो गया है, जानिए आज क्या रही कीमत