मंडी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हैल्थ, एजुकेशन और वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय धर्मपुर जिला मंडी द्वारा सज्याओ पिपलू में एक विशेष ब्लॉक स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी बालम राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित महिलाओं, किशोरियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बेटियों के समग्र विकास के लिए समाज को जागरूक और जिम्मेदार बनने का आह्वान किया।
शिविर में प्रतिभागियों को स्वास्थ्य, पोषण, महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, अधिकार और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। संतुलित आहार, आयरन-फोलिक एसिड की उपयोगिता, व्यक्तिगत स्वच्छता, कुपोषण से बचाव, बेटियों की शिक्षा, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता के महत्व पर विशेष रूप से जोर दिया गया।
इसके साथ ही पोश (POSH), पोस्को (POCSO) अधिनियम, शी-बॉक्स, बेटी है अनमोल योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि महिलाएं और किशोरियाँ इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
शिविर में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, आशा कार्यकर्ताएं, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडलों की सदस्याएं, पर्यवेक्षक और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। शिविर का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना और उन्हें सशक्त बनाना रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
सिर्फ चौकों-छक्कों से 108 रन,Phil Salt ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
रात में क्या खाएं: चावल या रोटी? जानिए कौन है सेहतमंद
बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन की चर्चा, नतालिया और नगमा की विदाई संभव
एशिया कप 2025: सलमान आग़ा ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले दी आत्मविश्वास भरी चेतावनी
Video: OMG! ये कैसा जुगाड़, अंडरवियर से बना बैग टांग कर युवती खरीद रही सब्जियां, वीडियो हो रहा जमकर वायरल