– स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों ने गांव में घूम-घूमकर किया बच्चों को प्रेरित
मीरजापुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । अहरौरा क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर के बच्चों ने शुक्रवार को आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे जैसे प्रेरणादायी नारों के साथ गांव की गलियों में रैली निकालकर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकली इस रैली का शुभारंभ नोडल शिक्षक संकुल अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने किया।
रैली के दौरान बच्चे हाथों में तख्तियां लिए गांव की गलियों से गुजरे और पढ़ाई के महत्व को बताते हुए नारे लगाए। इस दौरान कुछ बच्चे जो घर पर खेलते मिले, उन्हें शिक्षकों ने स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी से अपील की कि कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे और नियमित विद्यालय आए। बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, सब पढ़ें, सब बढ़ें जैसे नारों के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आने दी जाए।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर सेकेंड के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र बहादुर सिंह, शिक्षक जितेन्द्र सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश मौर्य, शिक्षक सुनील कुमार, प्रियंका सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
खूनी संघर्ष में गई तीन लोगों की जान...
बिजनौर का अंश डबास लगाएगा एशियाई चैंपियनशिप में निशाना
अमरनाथ यात्रियों का मिशन स्टेटहुड ने किया स्वागत, सुरक्षा व पंजीकरण पर उठाए सवाल
खनन विभाग : राजस्व प्राप्ति में पहली तिमाही में 331.14 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित
वाराणसी: सावन माह में शुरू होगा ट्रीगार्ड के साथ 20 हजार पाैध लगाने का कार्य