कोलकाता, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोलकाता मेट्रो रेलवे ने दक्षिणी टर्मिनल कवि सुभाष (न्यू गड़िया) स्टेशन के कुछ हिस्सों को तोड़ने का फैसला लिया है। यह निर्णय स्टेशन के अपलाइन प्लेटफॉर्म के पिलरों में दरारें आने के बाद लिया गया है, जो हाल की भारी बारिश के कारण नींव धंसने से हुई हैं।
मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि स्टेशन के प्रभावित हिस्सों को ध्वस्त किया जाएगा और अब अप और डाउन दोनों सेक्शनों में ट्रेन सेवा केवल शहीद खुदीराम से लेकर दक्षिणेश्वर के बीच चलेगी। उन्होंने कहा, अगले कुछ महीनों तक न्यू गड़िया से ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा क्योंकि स्टेशन का एक हिस्सा तोड़ा जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि न्यू गड़िया से दक्षिणेश्वर तक के हिस्से को फिर से दुरुस्त किया जाएगा, लेकिन यह कहना अभी संभव नहीं है कि स्टेशन पूरी तरह कब तक दोबारा तैयार हो पाएगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्टेशन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही काम युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा।
हालांकि, ऑरेंज लाइन पर कवि सुभाष से रूबी क्रॉसिंग के बीच मेट्रो सेवा पूर्ववत जारी रहेगी। ब्लू लाइन से जुड़े स्टेशन के सिग्नल और टेलिकॉम उपकरणों को तोड़ने का काम भी शुरू हो चुका है।
प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को हमने पिलरों में दरार देखी थी, जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेवा में कटौती का निर्णय लिया गया।
यह पहली बार है जब कोलकाता मेट्रो के किसी स्टेशन को पिलरों में दरार आने के कारण ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर-दक्षिण लाइन के अन्य 25 स्टेशन पूरी तरह सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि कोलकाता मेट्रो की 32 किलोमीटर लंबी ब्लू लाइन को वर्ष 2009 और 2010 के बीच दो चरणों में दक्षिण की ओर बढ़ाया गया था—पहले टॉलीगंज (अब महानायक उत्तम कुमार) से कवि नजरुल (गड़िया बाजार) तक, और फिर वहां से न्यू गड़िया (कवि सुभाष) तक। कवि सुभाष स्टेशन अक्टूबर 2010 में शुरू किया गया था।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
मालेगांव ब्लास्ट केस : 17 साल बाद आए फैसले ने पीड़ितों को किया मायूस, कहा – सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
'भविष्य के विराट कोहली' टैग पाने वाले उन्मुक्त चंद की अनकही दास्तान: 'अनब्रोकन' का टीजर रिलीज
अमेरिकी टैरिफ और एसआईआर पर राज्यसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित
राष्ट्रहित मोदी सरकार के लिए सर्वोपरि, किसी देश के दबाव में नहीं लिया जाएगा कोई फैसला : रणबीर गंगवा
राजधानी पटना के पुलिस लाइन में सिपाही ने की आत्महत्या