कोंडागांव, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के श्रीराम मंदिर तालाब के पास बीती रात 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक मोहित सोनी को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर फरार ट्रक चालक की पतासाजी कर रही है।
कोंडागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम मंदिर तालाब के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार मोहित सोनी को कुचल दिया। मोहित इस क्षेत्र में धार्मिक सामान बेचने का काम करता था। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर स्थिति को नियंत्रित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने बताया कि रिटेनिंग वॉल टूटने के कारण इस मार्ग पर माल-वाहक वाहनों का प्रवेश निषिद्ध था। इसके बावजूद, किसी ने बैरिकेडिंग हटा दी, जिसके बाद ट्रक ने नो-एंट्री में प्रवेश किया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि नो-एंट्री नियमों का पालन नहीं होने से यह हादसा हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
नीतीश कुमार के कार्यकाल में दी गई नौकरी का जिक्र न करें तेजस्वी यादव : आनंद मोहन
लॉर्ड्स टेस्ट : मुश्किल में भारतीय टीम, 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 पर 4 विकेट गंवाए
आपदा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा मजबूती से दे रही सेवाएं: अनुराग ठाकुर
उत्तराखंड में सेब उत्पादक किसानों को मिली सौगात, बेहतर पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का वितरण शुरू
उज्ज्वल निकम को राज्यसभा में नामित किया जाना महाराष्ट्र के लिए गौरव की बात: गुलाबराव पाटिल