वाराणसी, 27 अप्रैल . बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, पर शनिवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विदेशी यात्री ने अपने हैंडबैग में बम होने का दावा किया. यह घटना उस वक्त हुई जब इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-499 बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने ही वाली थी.
करीब रात 10:30 बजे, जब विमान में लगभग 158 यात्री सवार हो चुके थे और उड़ान की तैयारियां अंतिम चरण में थीं, तभी एक यात्री ने अचानक अपने सीट से खड़े होकर ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाते हुए दावा किया कि उसके हैंडबैग में बम है.
इससे विमान में अफरा-तफरी मच गई. पायलट को तुरंत इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद विमान को तत्काल रनवे से हटाकर सुरक्षित स्थान आइसोलेशन-वे (सिक्योरिटी ग्राउंड) पर खड़ा किया गया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ते ने पूरी रात विमान की गहन जांच-पड़ताल की. छानबीन के बाद जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, तब रविवार सुबह इंडिगो के विमान ने सभी यात्रियों को लेकर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी.
बम की झूठी सूचना देने वाले कनाडाई नागरिक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. आईबी, एलआईयू समेत अन्य खुफिया एजेंसियों ने भी उससे जानकारी ली. बाद में आरोपी को फूलपुर थाने लाया गया. पुलिस अधिकारी मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी तथ्यों की छानबीन कर रहे हैं. यात्री की पहचान कनाडा निवासी निशांथ योहानाथन के रूप में हुई. फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा.
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
धनु साप्ताहिक राशिफल, 5 से 11 मई 2025 : दुश्मनों से मिलेगी गुप्त मदद, मन की उथल-पुथल को शांत करेगा परिवार
AIMIM ने ढाका सीट से हिंदू नेता को बनाया उम्मीदवार, ओवैसी का बड़ा दांव
Gold Price Today : सोने व चांदी की कीमत लुढ़की, जानें आपके शहर में क्या कीमतb
Baglamukhi Jayanti 2025: शत्रुओं से मुक्ति और जीवन की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय
रेप के बाद युवती दोबारा गर्भवती, गुस्साए लोगों ने आरोपी को जूतों की माला पहनाकर थाने पहुंचाया