अनूपपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर एवं निवास में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली तथा जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी सहित कलेक्ट्रेट भवन में स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी एवं सुरक्षा बल के जवान उपस्थित रहे।
जिला पंचायत कार्यालय में जिपं. अध्यक्ष ने फहराया झंडा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। इस मौके पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, 'अंधा' क्या होता है?
Janmashtami 2025: भगवान श्रीकृष्ण को लगाया जाता हैं 56 भोग, आप भी करने पूरी सामग्री को....
Teeth Care Tips- स्वस्थ और स्वच्छ दांतों के लिए हमें प्रतिदिन कितनी देर ब्रश करना चाहिए, आइए जानें
सेहतमंद मेटाबॉलिज्म के लिए रोजाना करें ये 5 योगासन, तेजी से घटेगा वजन
इमरान ताहिर की टीम की CPL 2025 में धमाकेदार शुरूआत, मैकडरमोट और होप के दम पर पैट्रियट्स को 5 विकेट से रौंदा