भागलपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के सभी नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य के अनुरूप पूर्व रेलवे के मालदा मंडल अंतर्गत भागलपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में शनिवार को प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर भागलपुर के क्षेत्रीय अधिकारी सहित अन्य रेलवे अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। यह पहल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन के उपरांत बड़ी संख्या में लाभार्थी केंद्र से सेवाएं प्राप्त करते देखे गए।
उल्लेखनीय है कि रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत संचालित इस योजना के माध्यम से आम जनता को गुणवत्तापूर्ण दवाइयां ब्रांडेड विकल्पों की तुलना में काफी कम कीमतों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ऐसे केंद्रों की स्थापना से यह योजना यात्रियों एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों तक प्रभावी रूप से पहुँच रही है। मालदा मंडल राष्ट्रीय स्वास्थ्य पहलों को समर्थन देने और अपने सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
रेप के आरोपित की गिरफ्तारी पर रोक
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र बनेगा विकास का नया केंद्र, बीहड़ की बिजली से जगमगाएंगे मप्र और उत्तर प्रदेश
मप्र के मुख्यमंत्री ने केन्द्र से किया मूंग उत्पादन का 40 प्रतिशत खरीदी का लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह
एक देश एक विधान राष्ट्रीय कार्यक्रम रविवार को भोपाल में, मुख्यमंत्री होंगे शामिल
राजगढ़ः शौर्य दल सदस्यों को बाल विवाह रोकथाम के लिए किया जागरुक