कासगंज, 20 मई . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यूपी के कासगंज जिले में 724 करोड़ की 60 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने जिले को 25.63 हेक्टेयर में विस्तृत नवनिर्मित पुलिस लाइन का उद्घाटन भी किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्दी की कीमत क्या होती है, आपने अभी भारत के बहादुर जवानों द्वारा पाकिस्तान की कमर तोड़ते हुए देखा है. अगर भारत माता के पास बहादुर जवानों की सेना नहीं होती तो देश का जनमानस कैसे सुरक्षित होता. पाकिस्तान आज दुनिया के आगे गुहार लगा रहा है कि जान बख्श दें.
पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना के सुदृढ़ीकरण के इतने कार्य हुए जिसका परिणाम है कि भारत की सेना घर मे घुसकर मारती है. इसी तरह आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की भूमिका होती है. यूपी में 2017 के पहले कोई सुरक्षित नही था. शाम से ही उपद्रवी तांडव करते थे. बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. पर्व त्योहार से पहले दंगे होने लगते थे. एक तरफ उपद्रव, दूसरी तरफ अंधेरा. पहले की समाजवादी पार्टी की सरकार कानून से नारियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करती थी. जब विकास एजेंडे में न हो तो कुछ काम नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इसी कासगंज में न तो पुलिस के लिए कोई भवन था न डीएम एसपी के लिए कोई जगह. आज माफिया का काल पुलिस बन गई है, आज माफिया किसी को प्रताड़ित नहीं कर सकता. उसे पता है कि अगले चौराहे पर उसका रामनाम सत्य हो जाएगा.
/ दिलीप शुक्ला
You may also like
ब्रिटेन, फ़्रांस और कनाडा की ग़ज़ा पर हमले बंद करने की मांग, क्या इन देशों की इसराइल से हमदर्दी ख़त्म हो रही है?
रियलमी और एस्टन मार्टिन की जुगलबंदी, पेश हुआ 'GT 7 ड्रीम एडिशन' का खास अवतार
थुदारुम: मोहनलाल की फिल्म की OTT रिलीज में देरी
महाराष्ट्र में किसानों की ऋण राह आसान, सिबिल स्कोर पर सरकार का महत्वपूर्ण कदम
चेन्नई ने बनाए 187 रन, म्हात्रे और ब्रेविस ने दिलाई वापसी लेकिन युद्धवीर-आकाश की जोड़ी ने बिगाड़ी पारी