नेेपाल सरकार के कानून के मुताबिक कराना होगा पंजीकरण
काठमांडू, 19 अप्रैल . नेपाल सरकार की ओर से बार-बार आग्रह करने के बाद भी कई सोशल मीडिया साइट्स ने नेपाल में सरकारी निर्देशों के मुताबिक पंजीकरण कराने से इनकार कर दिया. इससे नाराज नेपाल सरकार ने अब इन सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है.
नेपाल सरकार के प्रवक्ता एवं सूचना- संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने शनिवार को काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जिन सोशल मीडिया साइट्स ने नेपाल में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, उन पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है. पहले तीन महीना और फिर बाद में एक महीने का समय दिया गया. इसके बाद भी सोशल प्लेटफार्म फेसबुक, एक्स, वाट्सएप और इंस्टाग्राम ने नेपाल में पंजीकरण नहीं कराया है. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को अंतिम एक महीने की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है, इसलिए रविवार को नेपाल में पंजीकरण नहीं करने वाले सभी सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया जाएगा. नेपाल के नियम कानून को नहीं मानने वाले, नेपाल सरकार की सूचना को बेवास्त करने वाले सोशल मीडिया कंपनियों पर प्रतिबंध आवश्यक है. नेपाल सरकार अपने कानून के मुताबिक फेसबुक, ए्क्स, वाट्सएप और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगाएगी.
नेपाल सरकार द्वारा सूचना जारी करने के बाद अब तक सिर्फ यूट्यूब, वाइबर, वीचैट और टिकटॉक ने नेपाल में अपना पंजीकरण कराया है. बाकी कंपनियों ने नेपाल सरकार के इस फरमान का जवाबी पत्र तक नहीं भेजा है. फेसबुक, वाट्सएप, मैसेंजर जैसी सोशल मीडिया साइट्स चलने वाली मेटा कंपनी ने तो नेपाल सरकार के साथ वर्चुअल मेटिंग तक से इंकार कर दिया है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
कच्चा नारियल खाने के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे, कब्ज से भी मिलती है राहत
महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ जाएगा… राज-उद्धव के साथ आने की खबरों पर सर्वे में बोले लोग..
गुरु परंपरा को आगे बढ़ा रहा शिष्य! 41 दिनों की कठिन तपस्या में जुटा, चिलचिलाती धूप में साधना देखने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
ससुर से कराया हलाला, कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बन गई ये मुस्लिम महिला▫ ⑅
ईस्टर तक पुतिन की युद्धविराम की घोषणा के बाद ज़ेलेंस्की ने क्या कहा?