जींद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के पौराणिक जयंती देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने रूद्राभिषेक में भाग लिया और भगवान शिव का गुणगान किया। सावन माह जो भगवान शिव को समर्पित है के पहले दिन से मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह होते ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचना शुरू हो जाते हैं और भगवान शिव का जलाभिषक करते हैं।
हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठते है। सोमवार को मंदिर में भगवान शिव के रुद्राभिषेक के लिए श्रद्धालुओं ने दूध, दही, शहद, गंगाजल और घी से शिवलिंग का अभिषेक किया गया और सुख व समृद्धि की कामना की गई। जयंती देवी मंदिर में सावन माह को लेकर मंदिर परिसर में मौजूद शिवालय को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। हर दिन की तरह सोमवार को सुबह चार बजे से मंदिर के पट खुल गए। श्रद्धालु बेलपत्र, फूलमाला और गंगाजल के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि सावन में आने वाले प्रत्येक सोमवार का विशेष महत्व होता है। इस दिन व्रत रखकर शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस मास में यदि श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर केवल एक लोटा जल भी अर्पित किया जाए तो भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
योगी सरकार की पेयरिंग स्कीम क्या है जिसकी वजह से यूपी के कई सरकारी स्कूल हो सकते हैं बंद?
प्रदेश में मूंगफली अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित
पीठासीन व मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
कांवड़ियों ने दुकान में की तोड़फोड़, पुलिस ने हिरासत में लिया
कांवड़ियों की सेवा का पुण्य कमाने को हर कोई तत्पर