गुवाहाटी, 10 मई . असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य सरकार के दूसरे कार्यकाल की चौथी वर्षगांठ आज बेहद सादगी के साथ मनाएगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया ने पहले ही जानकारी दी है.
वर्ष 2016 में भाजपा गठबंधन के नेतृत्व में पहली बार राज्य में सरकार बनाने में सफल हुई थी. उसके बाद 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ गठबंधन की सरकार भाजपा ने आज ही के दिन बनाई थी. हर वर्ष सरकार की वर्षगांठ पर काफी बड़े-बड़े आयोजन होते रहते हैं. लेकिन, इस बार की परिस्थिति को देखते हुए वर्षगांठ के आयोजन को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है.
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्तान के साथ जारी युद्ध जैसे हालात को देखते हुए इस बार वर्षगांठ को बेहद सादगी के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि यह समय देश के जवानों का हौसला बढ़ाने का है.
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा है कि प्रदेश के हर स्तर पर जनता के सुनिश्चित भविष्य के लिए हम समान रूप से जिम्मेदार हैं. महिला सशक्तिकरण हमारी सुशासन प्रणाली के मुख्य स्तंभ है. इसीलिए हम नारी शक्ति को हर दिशा में महत्व दे रहे हैं. अरुणोदय से महिला उद्यमशीलता, लखपति बाईदेव (दीदी) से करोड़पति तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करता रहा हूं. आज हमारी नारी शक्ति के चेहरे पर उपलब्धि की मुस्कान है. नारी सशक्तीकरण हमारे शासन प्रयासों की आधारशिला रही है. ओरुनोदोई से महिला उद्यामिता और लखपति बाईदेव से निजुत मोइना तक, हम अपनी महिलाओं को हर कदम और हर उम्र में सशक्त बना रहे हैं.
वहीं, दूसरी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने भी सरकार की वर्षगांठ को सादगी से मनाने का आह्वान करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. सरकार के सबल नेतृत्व की सराहना करते हुए राज्य में हो रहे तेजी से विकास का जिक्र किया है. आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में सरकार की वर्षगांठ पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री भी प्रदेश भाजपा कार्यालय में उपस्थित रहते हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेंगे.
—————————–
/ अरविन्द राय
You may also like
Tesla : सेल्फ ड्राइविंग फीचर जो ड्राइविंग को बनाता है सुविधाजनक, टेस्ला के वायरल वीडियो ने खोल दी आंखें
'इतने झूठे हैं कि कुरान के उद्देश्य को समझना ही नहीं चाहते', असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ा
Kia : अब से बाजार में नहीं दिखेगी 'ये' Kia कार! कंपनी ने बताया कारण
1971 वाली बर्बादी याद कर 2025 में भी खौफजदा था पाकिस्तान, ऐसे में जान बचाने के लिए लगाई सीजफायर की गुहार
महिलाएं कैसे रख सकती हैं खुद का ख्याल? ऐसे बनाएं खुशनुमा माहौल ˠ