भागलपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मवेशी टकराव, मानव टकराव, अलार्म चेन पुलिंग तथा चलती ट्रेनों पर पथराव जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक सुरक्षात्मक उपायों को सक्रिय रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। इन निरंतर प्रयासों के तहत, मालदा मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हाल ही में भागलपुर, नाथनगर, साहिबगंज स्टेशन और आसपास के इलाकों, हंसडीहा सेक्शन सहित संवेदनशील क्षेत्रों में और विभिन्न चलती ट्रेनों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान आमजन को रेलवे पटरियों को पार करने के खतरों से अवगत कराया गया तथा इस प्रकार की असावधानी से बचने की सलाह दी गई। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे बच्चों एवं पालतू पशुओं को रेलवे ट्रैक के निकट न जाने दें एवं रेलवे लाइनों के पास मवेशियों को चराने से बचें। चलती ट्रेनों पर पथराव, रेलवे ट्रैक पर कचरा फेंकने, ट्रैक पर किसी प्रकार की वस्तु रखने, सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ एवं रेलवे परिसरों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के गंभीर दुष्परिणामों और कानूनी दंड के विषय में विशेष रूप से जानकारी दी गई। यह भी स्पष्ट किया गया कि ऐसे कार्य रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध हैं और इससे यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संचालन गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा – सपना पूरा हुआ
राजिनीकांत की फिल्म Coolie का नया गाना Powerhouse रिलीज़
संसद में हर तरफ धनखड़ की चर्चा... लेकिन जयराम रमेश को आलाकमान से किस बात की मिली नसीहत?
Indore News: महू के जनजातीय छात्रावास में जहरीला खाना! 20 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 8 की हालत गंभीर
199 शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों से सावधान! मैनचेस्टर में टीम इंडिया को इंग्लैंड के '10 के दम' से रहना होगा सतर्