अररिया 14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज की कोठीहाट रोड स्थित श्री सिद्धसागर भवन में श्याम परिवार की एक आवश्यक बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता श्याम परिवार के अध्यक्ष श्याम सुंदर माहेश्वरी एवं संचालन राजू पांडिया ने किया।
बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम परिवार का वार्षिक महोत्सव आगामी दिसंबर माह में मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्रीश्याम परिवार की नई कमिटी का गठन किया।जिसमें सर्वसम्मति से सत्र 2025-2027 के लिए पुनः श्याम सुंदर माहेश्वरी को संस्था का अध्यक्ष बनाया गया।इसके अलावे सचिव पद पर विद्यासागर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक लोहिया,सह सचिव पद पर सौरभ अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पद पर राजेश पांडिया ,सह कोषाध्यक्ष पद पर मयंक अग्रवाल का चयन किया गया।इसके अलावे पांच सदस्यों को कार्यकारिणी समिति में शामिल किया गया है। जिसमें शिव भगवान फिटकरीवाला,पवन अग्रवाल,शशि गोयल,दिनेश अग्रवाल और आदर्श गोयल शामिल है।
बैठक के उपरांत नवनियुक्त अध्यक्ष श्याम सुंदर माहेश्वरी ने बताया कि बैठक में शामिल सदस्यों ने आगामी दिसंबर माह में होने वाले श्याम महोत्सव पर भी चर्चा की गई। इसके लिए आगामी बैठक में महोत्सव की रूप रेखा तैयार की जायेगी।बैठक में उपरोक्त चयनित पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावे हरीश अग्रवाल,विक्रम अग्रवाल,दिलीप गौतम,शुभम फिटकरी,सीए नितेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, मनोज मल्लिक, पिंटू अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आनंद डोकानिया आदि सदस्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर होगी कडी कार्रवाई : अपर प्रशासक
बाइक सवार अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटे 99 हजार
पांच दिवसीय गंगा के प्रति जागरूकता और आरती कार्यशाला का आयोजन
युवाओं के भविष्य और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा दें : मुख्यमंत्री
ऑपरेशन कालनेमि: कारी अब्दुल सहित 29 ढोंगी बाबा गिरफ्तार