इटानगर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने अरुणाचल प्रदेश की हिलंग याजिक को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित 57वीं एशियाई बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।
किरन रिजिजू ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि महिला मॉडल फिजिक (160 सेमी तक) श्रेणी में आपकी जीत न केवल व्यक्तिगत जीत है, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। आपको भविष्य में और भी कई स्वर्णिम उपलब्धियां हासिल करने की कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि महिला मॉडल फिजिक (160 सेमी तक) श्रेणी में उनके असाधारण प्रदर्शन ने हमारे राज्य और भारत को बहुत गौरवान्वित किया है। यह शानदार उपलब्धि उनके आगे के सफर में कई और उज्ज्वल क्षणों में से एक हो। उनकी निरंतर सफलता और शक्ति की कामना करता हूं!
उप मुख्यमंत्री चौना मीन ने कहा कि महिला मॉडल फिजिक (160 सेमी तक) श्रेणी में उनकी उल्लेखनीय जीत न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि अरुणाचल प्रदेश और पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है।
मैं उनकी निरंतर सफलता और आगे के सफर में और भी कई स्वर्णिम उपलब्धियां हासिल करने की कामना करता हूं।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
You may also like
काजू खाने की सही मात्रा: फायदे भी, ज्यादा खाए तो नुकसान भी
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों के लिए भी चमत्कारीˈ वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे
अमृतसर: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व पर हरमंदिर साहिब में उमड़े श्रद्धालु
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अरुण जेटली को पुण्यतिथि और क्रांतिकारी शिवराम हरि राजगुरु को जयंती पर किया नमन
झारखंड में 'कुदरत का कहर': नदियों में उफान-डैम ओवरफ्लो, कई रिहायशी इलाके जलमग्न; जानें IMD की चेतावनी