लखनऊ, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में sunday देर रात को पारा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक लाख रुपये का इनामी मारा गया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा है. एनकाउंटर में मारा गया बदमाश कैब चालक की हत्या में फरार चल रहा था.
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने पत्रकाराें काे बताया कि पारा थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व बुद्धेश्वर निवासी योगेश पाल की हत्या करने वाला हत्यारोपित अपने साथी के साथ मोहान रोड से निकलकर हरदोई की ओर जा रहा है. इस सूचना पर पारा थाना पुलिस ने डीसीपी वेस्ट क्राइम लखनऊ कमिश्ररेट की क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ मोहान रोड के जीरो प्वाइंट पर चेकिंग शुरू कर दी.
उस रास्ते पर जैसे ही बाइक सवार युवक निकले तो पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया. बाइक को न रोकर युवक आगरा एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर भागने लगे. कुछ ही दूर पर सामने से पुलिस टीम से खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की गोली पुलिस की बुलेट प्रुफ जैकेट पर जा लगी. पुलिस टीम ने फायरिंग शुरू की तो एक बदमाश घायल होकर सड़क पर जा गिरा. इस दौरान एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने घायल बदमाश का हिरासत में लेकर अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बदमाश की पहचान शाहजहांपुर निवासी गुरुसेवक के रूप में की है.
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि उसने शाहजहांपुर के पुवायां में भी अपने साथी के साथ मिलकर अवनीश दीक्षित नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसकी चार पहिया वाहन लूट लिया था. उसी वाहन को आज वह बेचने जा रहे थे, तभी मोहान रोड पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई ओर गुरुसेवक मारा गया. पुलिस कमिश्ररेट की ओर से उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस ने उसके पास से 38 बोर का तमंचा मय कारतूस व अन्य चीजें बरामद की . चार दिन पहले उसका साथी मुठभेड़ में पकड़ा गया था.————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
PAK vs SA: सेनुरन मुथुसामी के आगे पाकिस्तान ने अपने घर में टेके घुटने, पहली पारी में 378 पर ऑलआउट
जोगेश्वरी में निर्माण स्थल पर मौत की गहन जांच हो, अमित साटम ने बीएमसी को लिखा पत्र
महाराष्ट्र : 13 साल की बच्ची की हत्या के बाद गुस्सा फूटा, सतारा में विशाल मार्च
Rashifal 14 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगा आपको लाभ, जाने राशिफल
शिक्षा के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने के लिए जेजीयू को मिला ग्लोबल एजुकेशन फॉर पीस अवार्ड