विश्वविद्यालय शिक्षक संघ हौटा ने किया फेकल्टी मीट का आयोजनहौटा प्रधान डॉ. अशोक गोदारा व अन्य पदाधिकारियों और पूर्व प्रधानों ने किया कुलपति का स्वागतहिसार, 19 अप्रैल . हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की मेहनत के चलते विश्वविद्यालय लगातार उन्नति की तरफ है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और मेहनत करके किसान वर्ग की भलाई के लिए कार्य किए जाएंगे.कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज शनिवार काे विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (हौटा) की ओर से आयोजित फैकल्टी मीट कार्यक्रम में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस आयोजन के लिए शिक्षक संघ को बधाई देते हुुए स्वागत के लिए आभार जताया और कहा कि पिछले चार वर्षों में विभिन्न फसलों की 44 किस्में विकसित की गई. इसके अलावा विश्वविद्यालय को आईसीएआर से ए+ ग्रेड मिला तथा देशभर के सभी कृषि विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान प्राप्त किया. यह सभी वैज्ञानिकों व कर्मचारियों की मेहनत का ही परिणाम है. आने वाले समय में एचएयू को देशभर में प्रथम स्थान पर लाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे.इससे पहले शिक्षक संघ के प्रधान डॉ. अशोक गोदारा ने कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज को दूसरी बार कार्यकाल देने पर कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया. उन्होंने सभी शिक्षकों की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि कुलपति डॉ. कम्बोज के कुशल नेतृत्व में वैज्ञानिकों की अथक मेहनत से विश्विद्यालय लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले चार वर्षों में विश्वविद्यालय उनके मार्गदर्शन में और अधिक ऊंचाइयां छुएगा.इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रधान डॉ. अशोक गोदारा के अलावा पूर्व प्रधान डॉ. अमरजीत कालड़ा, डॉ. केडी शर्मा, डॉ. अनिल यादव, डॉ. करमल मलिक, डॉ. पीके चहल भी उपस्थित रहे और सभी ने कुलपति का स्वागत किया. कार्यक्रम में शिक्षक संघ हौटा के अन्य पदाधिकारी उप प्रधान डॉ. कृष्ण यादव, सचिव डॉ. सोमवीर निंबल, सह सचिव डॉ. दिनेश तोमर व कोषाध्यक्ष डॉ. कौटिल्य चौधरी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रो. बीआर कम्बोज को सालासर दरबार से लाया स्मृति चिन्ह भेंटकर करके स्वागत किया. कैंपस व बाहरी केंद्रों के सभी वैज्ञानिक व शिक्षक इस आयोजन में शामिल हुए. इस अवसर पर सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डीन, डायरेक्टर व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.
/ राजेश्वर
You may also like
उपराष्ट्रपति का समर्थन करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने विपक्ष पर बोला जोरदार हमला, बोले - 'लक्ष्मण रेखा लांघेगा तो ऐसी टिप्पणी आएगी'
महिलाओं को गर्भवती करने के 5 लाख और ना कर पाए तो 50000 देने का ऑफर, मामला जान पुलिस के उड़े होश… ⑅
शॉकिंग घटना: बीच सड़क लड़के को मारकर फेंका, सिर काट कर ले गए दरिंदे-खोपड़ी से टपकता रहा खून… ⑅
सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं पीएम मोदी, 11 साल के अंदर तीसरी विजिट
MBBS छात्र के राजस्थान से आए दिन आते थे कोरियर, भोपाल से सतना पहुंची नारकोटिक्स टीम, पैकेट खोलते ही 'झूम' गई!