Next Story
Newszop

ट्रेलर ने बाइक सवार मासूम भाई बहन राैंदा, पिता घायल

Send Push

बांदा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को सुबह करीब नाै बजे कनवारा बाईपास के निकट केन रोड पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार पिता और उसके दो मासूम बच्चों को राैंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में मासूम भाई बहन की माैत हाे गई, जबकि पिता घायल हाे गया।

क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर ने बताया कि रघुवंशी डेरा के निवासी श्यामू यादव आज सुबह अपने ससुराल से बच्चों को लेकर करिया नाला होते हुए गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे कनवारा बाईपास चौराहे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के

बाद बाइक करीब 20 मीटर तक घसीटती चली गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार छह साल

का शिवा और उसकी चार साल की बहन प्रियंका की माैके पर माैत हाे गई। इस हादसे में पिता श्यामू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह और जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रामकिशोर यादव मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल श्यामू को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

सीओ ने बताया कि छानबीन में सामने आया है कि बाइक गलत दिशा में चल रही थी, जिसके चलते ट्रेलर की टक्कर हुई है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Loving Newspoint? Download the app now