रांची, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का 74 वां जन्म दिवस प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में केक काटकर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मनाया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि अपने सफल राजनीतिक जीवन में समाज के सभी वर्गों के विकास लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सुबोधकांत सहाय हमेशा गलत नीतियों का विरोध करने के लिए युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनके उत्तम और स्वस्थ जीवन लाभ की कामना करते हुए कहा कि युवाओं के हमेशा से प्रेरणास्रोत रहे सुबोधकांत सहाय अपने प्रारंभिक राजनीतिक जीवन से ही संघर्षों का प्रतीक रहे हैं।
इस अवसर पर सुबोधकांत को बधाई देने वालों में पार्टी के कांके विधायक सुरेश बैठा, राकेश सिन्हा, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, दीपक लाल, राजन वर्मा, गोपाल उपाध्याय, सूर्यकांत शुक्ला सहित अन्य का नाम शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज पेट्रोल डीजल की कीमत क्या हैं आ गई हैं सामने, यह रही देश के अन्य शहरों की भी रेट
राजस्थान में महिला सुरक्षा पर सवाल! 7 महीनों में 21 हजार से ज्यादा महिलाएं बोलीं- हमें चाहिए मदद, पुलिस को पहुंचने में लगा आधे घंटे से ज्यादा समय
ग्राहकों को राहत: इन चार बड़े बैंकों ने हटाया मिनिमम बैलेंस का झंझट
ओबैदुल्लाह ख़ान गोल्ड कप की विरासत को बचाने के लिए आगे आए असलम शेर ख़ान, की भावुक अपील
राजस्थान ने की निवेश, नवाचार और समावेशी विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा