बेतिया, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । नौतन ब्लॉक स्थित पकड़िया पंचायत के नवका टोला कर्पूरी चौक पर चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को जदयू की ओर से विशाल मतदाता जागरूकता साईकिल रैली निकाली गई।यह रैली दिवंगत सांसद बैधनाथ प्रसाद महतो के स्मृति स्थल से शुरू होकर पकड़िया पंचायत सहित कई गांव होते हुए कर्पूरी चौक दिवंगत सांसद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई।
इस दौरान जदयू प्रदेश महासचिव मनोज कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर साईकिल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और लोकतंत्र में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
मनोज कुशवाहा ने कहा कि गरीब, दलित, पिछड़े या अति पिछड़े किसी भी वर्ग के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से नहीं कटेगा। जदयू इस भ्रम को दूर करने के लिए हर पंचायत में साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करेगी।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like
कल भारत बंद का व्यापार पर कोई असर नहीं, दिल्ली सहित देशभर में व्यापार सामान्य रूप से होगा, बाजार खुले रहेंगेः खंडेलवाल
एक नवंबर से दिल्ली समेत एनसीआर के पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
पन्ना टाइगर रिजर्व में एशिया की सबसे बुजुर्ग हथनी वत्सला की मृत्यु
ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी का कानूनी संघर्ष: अदालती सुनवाई की तारीखें तय
इंदौरः शहर के जल जमाव के 112 से अधिक स्थानों को किया गया चिन्हित