रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आंतरिक संसाधन और टास्क फोर्स (खनन, उत्पाद एवं परिवहन) की समीक्षा बैठक की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय स्थापित कर राजस्व वृद्धि के लिए ठोस कार्य करें। लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, नियमित मॉनिटरिंग और मासिक समीक्षा से कार्य की प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है। भजंत्री ने कहा कि समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई से जिला स्तर पर आंतरिक संसाधन मजबूत होंगे तो विकास कार्यों को गति मिलेगी।
बैठक में परिवहन, राज्यकर, खनन, मत्स्य, बाजार समिति, निबंधन, उत्पाद एवं नीलाम पत्र जैसे राजस्व स्रोतों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री चुनेगी: रामनाथ ठाकुर
'मिर्जापुर' में अपने किरदार को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने कहा- मेरे पुराने दोस्त की तरह है 'गोलू'
महाराष्ट्र : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री, सरकार ने दिया मदद का भरोसा
कोर्ट में सीजेआई से क्यों किया दुर्व्यवहार, वकील राकेश किशोर ने बताई वजह
SMS fire tragedy: पूर्व सीएम गहलोत ने की न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग, भजनलाल सरकार पर साधा निशाना