इस्लामाबाद, 28 अप्रैल . खालिस्तान समर्थक और ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन का संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के मीडिया में भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है. वाशिंगटन में पंजीकृत ‘सिख फॉर जस्टिस’ को भारत सरकार पहले ही आतंकवादी संगठन घोषित कर चुकी है. ऐसा पहली बार नहीं है कि उसने भारत के खिलाफ विष वमन किया हो. पन्नू का विष वमन भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उपजे हालात के बीच आया है.
पाकिस्तान के ‘एआरवाई न्यूज’ चैनल को दिए इंटरव्यू में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी जहर उगला है. उसने इंटरव्यू में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और कश्मीर में चल रहे संघर्ष जैसे मुद्दों पर बात की है. उसने खुलकर कहा कि वह पाकिस्तान के साथ एकजुटता व्यक्त कर रहा है. उसने कहा कि वह पाकिस्तान के पंजाब में भारत की सेना के प्रवेश करने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से विरोध करेगा. पन्नू ने टिप्पणी की कि उसकी संयुक्त राज्य अमेरिका में हत्या कराने की कोशिश की गई. खालिस्तान समर्थक पन्नू ने कहा कि कश्मीर के लोगों को दुनिया भर में भारतीय दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन करना चाहिए.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इंटरव्यू में क्लिंटन की भारत यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत में सिखों का नरसंहार करवाया गया.उसने कहा कि पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर भारत के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेशे से वकील पन्नू का परिवार पहले भारत के पंजाब के नाथू चक गांव में रहता था. बाद में परिवार अमृतसर के पास खानकोट में बस गया. पन्नू के पिता महिंदर सिंह पंजाब मार्केटिंग बोर्ड के सचिव रह चुके हैं. पन्नू के एक भाई और एक बहन हैं. 1990 के दशक में पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. साल 1991-92 वे पन्नू अमेरिका चला गया. वहां एमबीए किया और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली. साल 2007 में पन्नू ने सिख फॉर जस्टिस की स्थापना की.संगठन का पंजीकृत कार्यालय अमेरिका के वॉशिंगटन में है. पन्नू न्यूयॉर्क के ऑफिस से काम करता है. वहां उसकी लॉ फर्म भी है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
पत्नी गहरी नींद में थी, तभी कमरे में आया पति, इसके बाद जो हुआ उसने सबको चौंका दिया! ⤙
Video viral: बस में कंडक्टर लड़की के साथ कर रहा था गंद हरकत, वीडियो वायरल हुआ तो...
दोस्त ने पहले पत्नी हड़पी अब जमीन पर नजर, जान बचाने की गुहार लगाते थाने पहुंचा पति ⤙
किराये के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.. पुलिस ने मारा छापा तो… ⤙
Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड का नया धमाका! सबसे सस्ती Hunter 350 नए रंग-रूप में लॉन्च, Classic 350 की बढ़ी टेंशन?