पुरुलिया, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुरुलिया ज़िले में लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार शाम एक पुल का एक हिस्सा ढह गया, जिससे इलाके के कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी चिंता है। इसकी वजह से सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर थाना अंतर्गत नेकड़े-देउली गांव के पास से एक शाखा नदी बहती है। इस नदी के एक ओर गड़गा, काशिडी और पौनबाइद गांव स्थित हैं। दूसरी ओर अयोध्या पहाड़तली, चिरुगोड़ा और पारडी गांव बसे हैं। यह पुल इन दोनों इलाके के लोगों के लिए बलरामपुर आने-जाने का मुख्य ज़रिया था। हर दिन सैकड़ों लोग इस पुल के ज़रिए आवागमन करते थे लेकिन रविवार तेज़ बारिश के कारण पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया। इस कारण दोनों किनारों के गांवों के बीच संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
चुनावी मोड में बीजेपी, मुंबई में कब बजेगा BMC चुनावों का बिगुल? राज्य चुनाव आयुक्त का स्थानीय निकाय पर बड़ा बयान
प्रशांत विद्यार्थी बने झारखंड अधिवक्ता परिषद के नए अध्यक्ष
दलादली चौक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने अभिषेक
(अपडेट) : प्रदेश की बंद पड़ी कपड़ा मिलों के मजदूरों के बकाया का होगा सेटलमेंट, सरकार ने की कमेटी गठित
फिल्म उदयपुर फाइल्स के प्रदर्शन का मामला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पहुंचा