देहरादून, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को देहरादून पुलिस ने तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
यह कार्रवाई भाजपा जिलाध्यक्ष देहरादून, सिद्धार्थ अग्रवाल की ओर से देहरादून एसएसपी अजय सिंह को दी गई शिकायत पत्र के आधार पर की गई है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि फेसबुक पेज “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखंड वाले” और *“जनता जन आंदोलन इरिटेड” से मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी झूठी व भ्रामक पोस्ट प्रसारित की गई थीं। इस आधार पर तीनों पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी सूचनाएं प्रसारित कर जनमानस को गुमराह करने वाले तत्वों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
राज्य के बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद इन दिनों आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हैं। ऐसे कठिन समय में मुख्यमंत्री बदलने जैसी झूठी खबरें फैलाना न केवल राहत एवं बचाव कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करता है, बल्कि सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्था को भी प्रभावित करता है।
उत्तराखंड पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अपुष्ट अथवा भ्रामक सूचना का प्रसार करने से बचें।
पुलिस सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया के कालमियों को भी स्पष्ट चेतावनी दी जाती है कि अफवाह फैलाने अथवा भ्रामक पोस्ट करने पर उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
मोदी से मुलाकात के बाद बोले जिनपिंग, ड्रैगन-हाथी का साथ आना बहुत जरूरी
बिलासपुर में मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
प्रदेश में 95.62 प्रतिशत सड़कों पर यातायात हुआ बहाल
मन की बात : पीएम मोदी ने सुरक्षा गार्ड जितेंद्र सिंह राठौड़ की देशभक्ति को बताया प्रेरणा का स्रोत
सोना इस हफ्ते 3,000 रुपए से अधिक महंगा हुआ, चांदी 1.17 लाख रुपए के पार