सिलीगुड़ी, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. घटना फुलबाड़ी-गाजोलडोबा तीस्ता केनल रोड के पुटिमारी इलाके में घटी है. खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, sunday रात करीब साढ़े नौ बजे फूलबाड़ी बाजार से सामानों की खरीदारी कर एक महिला पुटिमारी इलाके से गुजर रही थी. इधर पास के ही एक कारखाने से निकल कर जा रहे ट्रक की चपेट में महिला आ गई. जिससे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. खबर मिलते ही एनजेपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घातक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

'दिल्ली क्राइम 3' में बड़ी दीदी का रोल कर खुश हैं हुमा कुरैशी, बताया शूटिंग का अनुभव

दिल्ली में बड़े स्तर पर अफसरों के तबादले, 16 आईएएस और डीएएनआईसीएस अधिकारियों की नई नियुक्तियां –

इंदौरः जिले में बढ़ेगा प्राकृतिक खेती का रकबा

इंदौरः गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड विधानसभा बनी पहली संवैधानिक संस्था, जिसने संघ के योगदान का किया औपचारिक अभिनंदन –





