नई दिल्ली, 21 अप्रैल . 17वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन को नवाचार श्रेणी (केंद्र) के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 मिला. यह पुरस्कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव अनिल मालिक ने मंत्रालय की ओर से प्राप्त किया.
इसके साथ ही केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण को बढ़ावा देने पर ब्रेकआउट सत्र आयोजित किया गया.
इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सेवा वितरण और प्रभाव को बढ़ाने के लिए अंतर-विभागीय अभिसरण, सामुदायिक भागीदारी और पोषण ट्रैकर जैसे तकनीक-संचालित दृष्टिकोणों की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने भारत की महिलाओं और बच्चों के लिए एक सुपोषित, स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने के साझा मिशन पर जोर दिया. उन्होंने नागरिक स्वामित्व और सशक्तिकरण के लिए पोषण ट्रैकर लाभार्थी मॉड्यूल की भूमिका का भी उल्लेख किया.
सत्र का समापन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश भारती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने एक मजबूत, स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए सभी प्रतिभागियों की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की.
ब्रेकआउट सत्र में वेबकास्ट के माध्यम से देश भर के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भी भाग लिया.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
हाथ बांधकर महिला की बेरहमी से हत्या! घंटे में केस सॉल्व, पड़ोसी गिरफ्तार ι
पवित्र रिश्ते पर लगा दाग! गोरखपुर में पत्नी को हुआ शक, पति और उसकी बहन के रिश्ते पर उठाए गंभीर सवाल ι
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी ι
प्रेमिका से पत्नी बनी, फिर पता चला मैं तो दूसरा था, तीसरा भी कोई है ι
दिल्ली में प्रेमिका की हत्या: युवक ने शव को फ्रिज में छिपाया और दूसरी लड़की से की शादी