भोपाल, 11 मई . मध्य प्रदेश में लगातार आंधी और बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में कई जिलों में मौसम बदला रहा. शनिवार को ग्वालियर, मंडला समेत कई जिलों में बारिश हुई. आज रविवार को भी कई जिलों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें 13 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में कुछ सिस्टम एक्टिव है. इस वजह से प्रदेश में मौसम बदला है. 14 मई तक हल्की बारिश गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद गर्मी का असर बढ़ सकता है. ऐसा ही मौसम रविवार को भी बना रहेगा. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और सागर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक, आंधी और बारिश का दौर रह सकता है. वहीं, हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहने की संभावना है.
इससे पहले शनिवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा. ग्वालियर में शाम को रिमझिम बारिश हुई. जबकि मंडला में दोपहर 3 बजे के करीब तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे. वहीं, इंदौर-उज्जैन समेत कई जिलों में भी ऐसा ही मौसम रहा. कुछ दिन की राहत के बाद दिन का तापमान फिर से 40 डिग्री पर आ गया. खजुराहो और दमोह सबसे गर्म रहे. बड़े शहरों में ग्वालियर में पारा 39.1 डिग्री पर पहुंच गया. भोपाल में 37.2 डिग्री, इंदौर में 35.5 डिग्री, उज्जैन में 36.5 डिग्री और जबलपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रीवा, सागर, सतना, उमरिया, सीधी, खंडवा और मंडला में तापमान 39 डिग्री के पार रहा. इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान सबसे कम 30.2 डिग्री दर्ज किया गया. रायसेन में यह 34 डिग्री रहा.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
राजस्थान के इस जिले में फर्जी NGO चलाकर बेरोजगारों से की लाखों की वसूली, आवेदन फीस के नाम पर ठगे गए सैकड़ों युवा
Suhana Khan का जन्मदिन: Ananya Panday और Shanaya Kapoor ने दी बधाई
Weather update: राजस्थान में तप रही धरती, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल, अलर्ट किया गया जारी
वक्फ कानून पर तीसरे दिन सुनवाई, केंद्र की दलील, हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड से तुलना नहीं कर सकते
पर्यटन सीजन ऑफ होते ही शहर की व्यवस्थाओं का फ्यूज उड़ा, सड़कों से लेकर सफाई तक हाल बेहाल