कानपुर, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में विश्व हिन्दू परिषद् के कानपुर प्रान्त कार्यालय में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही श्रद्धा, स्नेह एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस पावन पर्व पर मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की बहनों ने परिषद् के प्रान्त कार्याध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल, प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल , विभाग संगठन मंत्री मनीष, तथा जिला संगठन मंत्री गोपाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं को रक्षा सूत्र बांधकर उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं राष्ट्र सेवा में निरंतर सक्रिय रहने की मंगलकामना की।
प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि प्रान्त कार्यालय बहनों का मायका है। यहां बहनें स्नेह और श्रद्धा के साथ आती हैं और हमें अपनेपन का अनुभव कराती हैं। यह परंपरा हमारे संगठनात्मक और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करती है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए अपने संकल्प को दोहराया। रक्षाबंधन के इस उत्सव ने संगठन के आत्मीय संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ किया तथा सेवा, समर्पण और संस्कार के भाव को दृढ़ किया। विश्व हिन्दू परिषद् सदैव मातृशक्ति के सम्मान, सशक्तिकरण एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर अर्चना दीदी, शीलू दीदी, उपासना दीदी, रजनी दीदी, विनीता दीदी, रजनी तिवारी दीदी समेत बहनें उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
बड़ी खबर LIVE: वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर मंदिर में आग लगने से 7 लोग झुलसे, अस्पताल में कराया गया भर्ती
असम में SIR की कर लें तैयारी... चुनाव आयोग ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश
सारे जतन कर लिए, वजन नहीं हो रहा टस का मस, बढ़े हुए वजन से हैं परेशान, इसके पीछे हो सकती है एक खास वजह
मप्र में मानसून की वापसी, आज 18 से अधिक जिलों में बारिश की उम्मीद, अगले हफ्ते से तरबतर होगा प्रदेश
फिल्म 'Parking': एक मजेदार संघर्ष और भारतीय शहरी जीवन की सच्चाई