झालावाड़, 19 मई . राजेंद्र सार्वजनिक अस्पताल में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बने फैब्रिकेटेड आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.
अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल ने बताया कि चौकी के ठीक ऊपर बने आईसीयू से धुआं और आग की लपटें निकलती दिखीं. कुछ ही देर में पूरा वार्ड धुएं से भर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई.
हालांकि समय रहते अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाई और आईसीयू में भर्ती करीब 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई.
आग लगते ही अस्पताल की दोनों मंजिलों में भगदड़ मच गई और फायर अलार्म बजने लगे. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों ने भी आग बुझाने में मदद की.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय पोरवाल तुरंत अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मरीजों को सुरक्षित अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया.
फैब्रिकेटेड आईसीयू की इमारत को इस आग से काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है.
—————
/ रोहित
You may also like
जयपुर में कृषि वैज्ञानिक देशभर में किसानों से संवाद कर खोजेंगे उत्पादकता बढ़ाने के उपाय
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने का अनुभव साझा करतीं सेजल शाह
भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 6.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद : रिपोर्ट
राजस्थान के गांव में मोहक ने बिताए कई दिन, 'सरू' शो से है कनेक्शन
आईएएनएस मैटराइज सर्वे : 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विपक्ष की 'राजनीति' से आम जनता असहमत