जब से अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता सुधीर बाबू की आने वाली फिल्म ‘जटाधारा’ का ऐलान हुआ है, तब से फिल्म प्रेमियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह फिल्म तेलुगु सिनेमा में सोनाक्षी का डेब्यू प्रोजेक्ट होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें सोनाक्षी का रौद्र और दमदार अंदाज दर्शकों को देखने को मिला। टीजर में उनके किरदार की तीव्रता और जटिल भावनाएं साफ़ झलक रही थीं, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी।
अब फिल्म की स्टार कास्ट में दिग्गज अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी शामिल हो गई हैं। शिल्पा की पहली झलक सामने आई है, जिसमें वह काली साड़ी पहने और आग के सामने बैठी दिखाई दे रही हैं। उनके किरदार शोभा का अवतार गंभीर और आकर्षक है। निर्माताओं ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, वह सिर्फ लालच से प्रेरित नहीं है, बल्कि वह उसे परिभाषित भी करती है।
इसके साथ ही दिव्या खोसला कुमार भी फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं, फिल्म के निर्माता वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल का कहना है कि ‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजन देने वाली फिल्म होगी। फिल्म में रोमांच, ड्रामा और थ्रिलर का बेहतरीन मिश्रण दर्शकों को बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी और पात्रों की गहराई को देखकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि ‘जटाधारा’ तेलुगु सिनेमा में एक यादगार और आकर्षक फिल्म साबित होगी। सोनाक्षी के फैंस विशेष रूप से उनके इस नए अंदाज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि शिल्पा शिरोडकर का नया अवतार दर्शकों को रोमांचित कर रहा है।
————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
मोहन भागवत का 'हिंदू राष्ट्र' वाला बयान कोई नई बात नहीं: अधीर रंजन चौधरी
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन हादसे की जांच कमेटी गठित, दो हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल, मंगेतर को भेज दी अश्लील वीडियो... देवरिया में हैरान करने वाला कांड, छात्रा ने ले ली
VIDEO: गणेश चतुर्थी पर सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ की आरती, ऊपरवाले से माफी मांगने लगे धर्म के ठेकेदार
Bihar: कैमूर में कोर्ट का फैसला नहीं मानते अधिकारी! अंचल अधिकारी और BDO की मनमानी से एक परिवार प्रताड़ित