ग्वालियर, 08 मई . केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का कार्य किया था. मां के चिरागों को बुझाने का काम किया था, बहनों के भाइयों को मिटाने का कार्य किया था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स उन आतंकवादियों के ठिकानों को सदैव के लिए मिटाने का कार्य किया है. भारत ने पूरे विश्व को संदेश दिया है कि आतंकवादियों के विरूद्ध लड़ाई में नेतृत्व करने में भारत कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. पूरे विश्व के साथ मिलकर आतंकवाद का अंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
केन्द्रीय मंत्री सिधिया गुरुवार देर शाम अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज ऑपरेशन सिंदूर के आधार पर भारत ने आतंकवादियों के विरुद्ध मुंहतोड़ जवाब दिया है. जिस प्रशिक्षण और बारीकी से हमारे एयरफोर्स हमारे ड्रोन मिसाइल, हैमर मिसाइल ने एक-एक स्थान को चुनकर ध्वस्त किया है, यह एक प्रमाण भी है कि आज भारत का रक्षा तंत्र पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर उभर कर आ रहा है.
सिंधिया ने कहा कि यह युद्ध आतंकवादियों के विरुद्ध है. यह युद्ध आतंकवादियों को समाप्त करने का युद्ध है. इसमें विश्व का हर देश जो आतंकवाद के खिलाफ है, वह प्रधानमंत्री जी के साथ और भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ खड़ा है. इसके बाद सिंधिया शिवपुरी के लिए रवाना हो गए.
शिवपुरी में शहीद जवान के घर पहुंचे सिंधिया, कहा- अब भारत पीछे नहीं हटेगा
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए आईटीबीपी जवान गौरव सेंगर के शिवपुरी स्थित निवास पर पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और शहीद को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस प्रकार हमारे वीर सैनिकों ने हाल ही में आतंक के गढ़ में घुसकर जवाब दिया है, उसने हर भारतीय के दिल में गर्व और आत्मविश्वास भर दिया है. अब यह भारत चुप बैठने वाला नहीं है.
सिंधिया ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति को लेकर कहा कि अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की लड़ाई शुरू हो चुकी है और इस निर्णायक मोर्चे पर पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है. यह लड़ाई सिर्फ एक देश की सीमाओं की नहीं, बल्कि मानवता की रक्षा की है. गौरव सेंगर जैसे जवानों की शहादत हमें आजादी और सुरक्षा की कीमत याद दिलाती है. उन्होंने यह भी कहा कि अब आतंकवाद के लिए इस धरती पर कोई जगह नहीं बची है. यह निर्णायक समय है और भारत अब पीछे हटने वाला नहीं है.
गौरतलब है कि आईटीबीपी के जवान गौरव सेंगर हाल में अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गए थे. परिजनों के अनुसार, गौरव ने 28 अप्रैल को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की थी. यूनिट के चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 28 अप्रैल को रात 12:45 बजे उनका निधन हो गया. उनके अंतिम दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे. पूरे जिले में शोक और गर्व का माहौल बना रहा.
तोमर
You may also like
पेट की गैस से परेशान हो चुके तो इस उपाय से पाएं छुटकारा ˠ
कौन है वो शख्स जो पीएम मोदी से 'तू' करके बात कर सकता है? प्रधानमंत्री ने बताया ˠ
गांवों में ऑनलाइन ठगी का शिकार: युवक ने गंवाए लाखों और खो दी जान
मज़ेदार जोक्स- पत्नी- किसी ने सच ही कहा है कि चोरी करोगे तो जिंदगी भर पछताओगे पति – सच ही तो ˠ
दुनिया का अनोखा पेड़: पक्षियों के लिए जानलेवा