जींद, 22 अप्रैल . संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)की ओर से मंगलवार को जारी परिणाम में जींद जिले के छोटे से गांव हसनपुर के अजय नेे चौथे प्रयास में आल इंडिया 940वीं रैंक हासिल कर माता-पिता तथा गांव का नाम रोशन किया है. परिणाम की खबर मिलते ही घर और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. अजय के पिता शमशेर हलवाई का काम करते हैं, जबकि माता राजबाला एक ग्रहणी है.
अजय शुरू से ही बहुत मेधावी छात्र रहे हैं. अजय ने अपनी मेहनत और लगन से परिवार का नाम प्रदेश में रोशन कर दिया है. अजय ने अपनी सफ लता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवारजनों के साथ-साथ प्राचार्या ममता शर्मा को दिया है. इस सफ लता पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इज़हार किया. अजय ने बताया कि अच्छी रैंक के लिए वह दोबारा से परीक्षा देगा.
हसनपुर आरोही माडल स्कूल की प्राचार्या ममता शर्मा ने बताया कि अजय ने शुरूआती सफर में 9वीं कक्षा में दाखिला लिया था. वह शुरू से ही उत्कृष्ट विद्यार्थी रहा है. वर्ष 2016 में अजय ने नीट की परीक्षा पास कर रोहतक पीजीआइएमएस से एमबीबीएस की पढ़ाई पुरी की थी. उसी समय से अजय यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. उन्होंने कहा कि अजय ने यह सिद्ध कर दिया कि परिश्रम, लगन और समर्पण से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है. यह सफ लता ग्रामीण आंचल के युवाओं के लिए एक नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी. उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करती रहेगी कि छोटे गांवों से भी बड़ा सपना पूरा किया जा सकता है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
गौरी योग के कारण मिथुन समेत इस राशि के लोग बनेंगे अमीर, अचानक धन वृद्धि की संभावना
Gold Prices at Record Highs! How to Redeem Your Sovereign Gold Bond Early — Know Rules and Process
आज का मौसम (28 अप्रैल 2025): कहीं राहत, कहीं आंधी-पानी! जानें आपके शहर में कैसा रहेगा हाल?
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां. किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म ⤙
कर्नाटक में घरेलू हिंसा का शिकार एक और इंजीनियर ने की आत्महत्या