जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). प्रदेश में चल रही उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के 21 शहरों का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, वहीं सीकर की रात सबसे ठंडी रही, जहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार रात को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर में दिनभर हल्की हवाओं के साथ धूप खिली रही. राजधानी जयपुर में रात के तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में उत्तरी हवाओं के चलते राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री नीचे दर्ज किए जा रहे हैं. अगले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आने वाले 48 घंटों के दौरान तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.
You may also like
न्यूजीलैंड ने धमाकेदार जीत से Womens World Cup 2025 पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर, जानें कौन सी टीम कहां पहुंची
Skin Care Tips- क्या बेदाग और निखरी त्वचा पाना चाहते है, तो प्याज का रस कर सकता है आपकी मदद
Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 ने केवल नौ दिनों में ही कर लिया है इतने करोड़ का बिजनेस
Health Tips- शरीर में आयरन की कमी होने पर स्वास्थ्य को होते हैं ये नुकसान, जानिए पूरी डिटेल्स
Skin Care Tips- क्या आपको पता हैं कि पानी में क्यों सिकुड़ जाती है आपकी त्वचा, जानिए इसकी वजह