जगदलपुर, 8 मई . बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम गरदा बोदापारा में दो चचेरे भाई के बीच चल रहे जमीन विवाद के चलते एक ने दूसरे का गला घोंटकर आज हत्या कर दी. आरोपित ने घटना को अंजाम देने के बाद इस मामले की जानकारी गांव के कोटवार को दी. कोटवार द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद हत्या के आरोपित सायबो कवासी को गिरफ्तार कर लिया है.
लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी रवि बैगा ने बताया कि ग्राम गडदा बोदापारा निवासी सायबो कवासी के द्वारा अपने चचेरे भाई मासो कवासी का गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी. ग्राम गडदा बोदापारा पहुंचकर देखने पर सायबो कवासी के घर आंगन मे मासो कवासी का मृत शरीर पड़ा हुआ था. गांव के कोटवार एवं मृतक के चाचा सोमडू व अन्य लोग घटना के बारे में बताये कि जमीन विवाद को लेकर सायबो कवासी ने मासो कवासी ने गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार प्रार्थी सोमडू कवासी 50 वर्ष निवासी गडदा कोटवार पारा ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. बताया कि बड़े भतीजे मासो कवासी 45 वर्ष, निवासी गडदा कोटवार पारा एवं छोटा भतीजा सायबो कवासी 37 वर्ष के द्वारा जमीन विवाद को लेकर कई वर्ष से विवाद चल रहा था. इसी रंजिश के चलते सायबो कवासी के घर में आज दोनों के बीच विवाद के दाैरान सायबो कवासी के द्वारा मासो कवासी के गला पर गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद सायबो कवासी के द्वारा कोटवार सोनारू मण्डावी एवं गांव के अन्य लोगों को हत्या करने की बात बताई. जिसके बाद लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी ने टीम के साथ जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
/ राकेश पांडे
You may also like
चीन-लाओस रेलवे क्षेत्रीय फल व्यापार को बढ़ावा देता है
पंजाब-हरियाणा जल विवाद : रवनीत सिंह ने की सीएम मान और हरजोत बैंस के खिलाफ एफआईआर की मांग
Budhaditya Rajyoga: बुधादित्य राजयोग मेष राशि सहित इन लोगों के जीवन में लाएगा अच्छे दिन
कितने साल जीती हैं चीटियाँ, बिना कानो के कैसे सुनती हैं सब कुछ, जाने इनसे जुड़े रोचक तथ्य ˠ
फलोदी में पाकिस्तानी हमले की कोशिश नाकाम! राजस्थान के सीमावर्ती इलाके हाई अलर्ट पर, प्रशासन ने गांव खाली कराने के दिए आदेश