काठमांडू, 27 अप्रैल . नेपाल पुलिस की केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने सहकारी घोटाले के एक मामले में आरोपित सत्तारूढ़ दल नेपाली कांग्रेस की सांसद माया राई को बीती रात गिरफ्तार कर लिया. रविवार को संसद को इसकी औपचारिक जानकारी दी गई है.
सीआईबी ने काठमांडू में स्वर्ण लक्ष्मी सहकारी बैंक में हुए 265 करोड़ रूपये के घोटाले में सांसद राई की संलग्नता की पुष्टि होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है. बीती रात को उनके निवास से ही क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
एसपी रमेश बस्नेत ने बताया कि आठ महीने से फरार की सूची में रही नेपाल कांग्रेस की सांसद माया राई को गिरफ्तार कर इसकी जानकारी संसद सचिवालय को दे दी गई है. रविवार को सदन की बैठक शुरू होते ही स्पीकर देवराज घिमिरे ने पुलिस द्वारा सांसद राई को गिरफ्तार किए जाने की औपचारिक जानकारी दी.
फिलहाल गिरफ्तार सांसद राई को जिला अदालत काठमांडू में पेश कर उनसे पूछताछ करने के लिए आठ दिनों की कस्टडी मांगी थी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है. अदालत में इस संबंध में चार्जशीट दायर होने के बाद से ही सांसद राई की गिरफ्तारी के लिए अरेस्ट वारंट जारी किया गया था.
—————
/ पंकज दास
You may also like
मिल गया इस बिमारी का इलाज,. इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारी ⤙
चीन में प्लास्टिक सर्जरी के बढ़ते मामले और इसकी भारी क़ीमत चुकाते लोग
सुबह बासी मुंह पानी पीने के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे ⤙
DC vs RCB: Turning Point Of The Match: डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी कर भुवी ने पलट दिया मैच का रूख
दिल्ली में गैंगरेप के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, गिरफ्तार