बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के दल सराय गांव के पास हुआ यह सड़क हादसा
बाराबंकी, 1 मई . रामनगर थाना क्षेत्र के दलसराय गांव के पास सुबह 5:00 बजे डंफर ट्रक ने सामने से आ रही बोलोरो में जोरदार टक्कर मार दी.जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई वहीं पांच गंभीर घायल हो गए. जिन्हें पुलिस द्वारा सीएचसी राम नगर ले जाया गया. जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. डंफर ट्रक व बोलोरो की टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर ट्रक करीब दो सौ मीटर दूर स्थित एक दुकान से टकरा गया जिससे दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई व बोलोरो गाड़ी भी करीब 300 मीटर दूर जा गिरी.
जनपद बहराइच के थाना रिसिया ग्राम आलिया बुलबुल निवासिनी सुनैना अंसारी परिवार के साथ अपने पति तुफैल अहमद को बोलेरो से एयरपोर्ट लखनऊ लेने जा रही थी. दलसराय के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बोलेरो पर सवार चालक जमीन अली( 45 )व सुमैया पत्नी तुफैल( 26) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मोहम्मद अली पुत्र( 55) साजिदा ( 50) साहिल अंसारी ( 6) और रिहान( 18) गंभीर घायल हो गए. साथ ही डंफर खलासी कमलेश ( 25)निवासी रामपुर खरगी थाना रामनगर गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वही 6 वर्षीय साहिल का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर जारी है. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है.कोतवाल अनिल पांडे ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है.जिसमें अभी भी कुछ की हालत गंभीर है. डंपर ट्रक बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है. लिखा पढ़ी कर कार्रवाई की जा रही हैं. सभी घायलों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है जो मौके पर पहुंच रहे हैं.
—————
/ पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
Pakistani Actress Hania Aamir Speaks Out on Instagram Ban in India, Sends Direct Message to PM Modi
Property Dispute: अगर पिता की जमीन पर बेटा घर बनाता है तो उस मकान पर किसका अधिकार होगा. जानिए कानून की बात 〥
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, 'बीते 11 सालों में श्रमिकों की हुई उपेक्षा, उनका शोषण हुआ'
iQOO Z10x Review: A Budget 5G Powerhouse That Overdelivers for ₹15,000
Health Tips: जाने किस समय सही रहता हैं खीरा खाना, मिलते हैं इसके गजब के फायदे