कोलकाता, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal सरकार ने कूचBihar जिले के Superintendent of Police (एसपी) द्युतिमान भट्टाचार्य का तबादला कर दिया है. महिलाओं पर हालिया हमले के विवाद के बीच यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. राज्य गृह एवं पर्वतीय कार्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना में तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले की घोषणा की गई है.
अधिसूचना के अनुसार, द्युतिमान भट्टाचार्य को अब कोलकाता स्थित एसएपी तृतीय बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) के पद पर नियुक्त किया गया है. उनकी जगह संदीप कर्रा को कूचBihar के नए एसपी के रूप में भेजा गया है. कर्रा फिलहाल एडीपीसी के पश्चिम क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे. वहीं सोनवाणे कुलदीप सुरेश, जो अब तक West Bengal खुफिया ब्यूरो (आईबी) में वरिष्ठ अधीक्षक के रूप में तैनात थे, उन्हें पश्चिम क्षेत्र, एडीपीसी के डिप्टी कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है.
राज्य सरकार ने अधिसूचना में कहा है कि ये नियुक्तियां लोकहित में की गई हैं और अधिकारी अपने नए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी.
सूत्रों के मुताबिक, दिवाली के दिन कूचBihar में महिलाओं पर हमले की घटनाओं को लेकर प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे थे. ऐसे में यह तबादला उस विवाद के बीच एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

होटल के कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही` बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर` छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले

जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को` फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग

10वीं फ़ेल ऑटो वाले की क़िस्मत ने ऐसे ली करवट की` पहुँच गया स्विट्जरलैंड। लेकिन कहानी कुछ और थी

Chanakya Niti: इंसानों को गधे से सीखनी चाहिए ये 3 बातें` हर फील्ड में सफलता चूमेगी कदम





