बीकानेर, 30 अप्रैल . 538वें नगर स्थापना दिवस और आखातीज के मौके पर बीकानेर में पतंगबाजी का उत्सव पूरे शबाब पर रहा. सुबह से ही शहर की छतों पर युवाओं, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की चहल-पहल शुरू हो गई थी. चारों ओर “बॉय काट्या” की गूंज और आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों की उड़ान ने माहौल को रंगीन बना दिया. तेज गर्मी और लू भी शहरवासियों के इस जोश को कम नहीं कर पाया. हालांकि, इस जश्न के बीच चायनीज मांझे ने शहर में कहर बरपा दिया.
पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बुधवार को 20 से अधिक लोग घायल अवस्था में पहुंचे, जिनमें से 7 की हालत गंभीर पाई गई. अस्पताल प्रभारी डॉ. कपिल के अनुसार अधिकतर घायलों के गले पर गहरे कट लगे हैं, जिनमें बीछवाल निवासी लालूराम, यूपी निवासी धीरज, और 21 वर्षीय राजाराम, 25 वर्षीय पवन, 20 वर्षीय सलमान और 23 वर्षीय पुनीत शामिल हैं. घायलों का तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया, गंभीर मामलों में ऑपरेशन और टांके भी लगाने पड़े. डॉक्टरों ने बताया कि गर्दन पर गहरा कट जानलेवा भी हो सकता है, हालांकि फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर है. हर साल पतंगबाजी के इस पर्व पर चायनीज मांझा लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है. हैरान करने वाली बात है कि रोक के बावजूद चायनीज मांझे की बिक्री कही न कही प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है.
—————
/ राजीव
You may also like
जीआईपीकेएल कबड्डी लीग का भव्य समापन: मराठी वल्चर और तमिल लायनेस बने चैंपियन
आईपीएल 2025: चहल की हैट्रिक और श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी से जीता पंजाब, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर
जिस भाई को बांधती थी राखी उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध 〥
Golden Rier: इस नदी में बहता है सोना, लोग सुबह से झोला लेकर आ जाते हैं 〥
इंस्टाग्राम पर दोस्ती…फिर प्यार! काले धागे के मंगलसूत्र से रचाई शादी, शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल तो… 〥