रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में Saturday को 173वां श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने खाटू नरेश का प्रसाद पाया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से श्याम भोग से संबंंधित भजन का गायन किया.
इस दौरान मंदिर परिसर भक्तों से भर गया और हरमू रोड में जयकारों की गूंज के बीच भंडारे का प्रसाद वितरण हुआ.
प्रसाद के रूप में वेजिटेबल पुलाव, आलू-चना दाल, कद्दू, लौकी, मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी और विशेष खीर-चूरमा परोसा गया. सैकडों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां सहित अन्य लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
यदि आपको भी गूंथा हुआ आटा फ्रिज` में रखने की आदत है तो, हो जाएँ सावधान
मप्रः बनखेड़ी में पदस्थ सहायक प्रबंधक संदीप कुमार नामदेव निलंबित
शिक्षा के साथ संस्कारों के संरक्षण की महती आवश्यकता : डॉ. अवधेश प्रताप सिंह
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी नही` जानते हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है?` अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए