Chief Minister डॉ. यादव इंदौर में आयोजित कथा में शामिल हुए, व्यास पीठ की पूजा-आरती की
भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाये जायेंगे. सभी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाये जाएंगे. आगामी दिनों में गीता जयंती भी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जायेगी. बीते दिनों राज्य शासन ने विजया दशमी पर उत्साह के साथ शस्त्र पूजन के कार्यक्रम किये दीपोत्सव में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाए गये. इस उत्सव को गौ-संवर्धन के रूप में मनाया. राज्य शासन गौ-पालन को बढ़ावा देने के लिये हर स्तर पर कार्य कर रही है. गौ-शालाओं का बढ़ावा देने के साथ उसे संरक्षण भी दे रही है. गायों को खुराक के लिये दिये जाने वाली राशि बढ़ाकर दुगुनी कर दी है.
Chief Minister डॉ. यादव Monday को इंदौर प्रवास के दौरान नंदा नगर स्थित गणेश परिसर में मलूक पीठाधीश स्वामी राजेन्द्र दास देवाचार्य महाराज की कथा के अवसर पर अपना सम्बोधन दे रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में देश में एक ऐसी सांस्कृतिक धारा बह रही है. जिसके कारण चारों और उत्साह का वातावरण है. साधु-संतों का सम्मान हो रहा है. धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ रही है. विदेश के President या प्रधानमंत्री भारत में आते हैं, तो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें हमारे मंदिरों का भ्रमण कराते है और उन्हें गीता और रामायण जैसे ग्रंथ भेंट करते हैं.
Chief Minister ने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन की काया ही बदल गई है. अब वहाँ रिकार्ड तोड संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. सम्राट विक्रमादित्य की गौरव गाथाओं का गुणगान महानाट्य विक्रमादित्य के माध्यम से किया जा रहा है. इसका मंचन राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य स्थानों पर भी हो चुका है. पहले कैलेण्डर में शक संवत होता था अब उसे विक्रम संवत कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ संकल्पों से काशी विश्वनाथ में सुंदर कॉरिडोर बन गया है. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन चुका है. मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के पथ जहां-जहां पड़े वहाँ राम पथ बनाया गया है. चित्रकूट धाम का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. जहां-जहां योगेश्वर श्रीकृष्ण की लीलाएं हुई हैं, वहां भी तीर्थ स्थान बनाएं जायेंगे. जानापाव में भगवान परशुराम की जन्म स्थली का भी विकास किया गया है. ऐसे और भी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का विकास किया जा रहा है.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि संतों के द्वारा कही गई कथा से हम सबको अच्छे संस्कार मिलते हैं. हमारे जीवन में नयी ऊर्जा का संचार होता है. जहां सामान्य मनुष्य की सोच समाप्त होती है, वहाँ से संतों के सोचने की शुरूआत होती है. उन्होंने कहा कि मानव शरीर परमात्मा की सुंदर रचना है और इसके रोम-रोम में परमात्मा है. इस शरीर में सारी शक्तियां समाहित है. इसकी अनुभूति हमें संत कराते हैं. संतों के पास बैठने से हमारा जीवन मंगलमय होता है.
Chief Minister ने व्यास पीठ का पूजन किया और आरती में शामिल हुए. Chief Minister एवं जनप्रतिनिधियों ने मलूक पीठाधीश स्वामी राजेन्द्र दास देवाचार्य महराज स्वागत किया. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह आयोजन विधायक रमेश मेंदोला के माता-पिता की स्मृति में किया जा रहा है. इस तरह के आयोजन लगातार होना चाहिए.
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, रमेश मेंदोला, सुमित मिश्रा तथा श्रवण सिंह चावड़ा, डॉ. निशांत खरे, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव आदि मौजूद थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

Rajasthan: बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों को लिए मदन राठौड़ ने की सरकार से गिरदावरी की मांग, मिले उचित मुआवजा

8वें वेतन आयोग के गठन को सरकार की मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश, जानिए डिटेल

कन्या साप्ताहिक राशिफल 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 : करियर में सफलता मिलेगी, पारिवारिक संबंधों में सावधानी बरतें

रूस में फंसे ऑयल इंडिया के 2,500 करोड़ रुपये, अमेरिकी प्रतिबंधों से अटका डिविडेंड ट्रांसफर

Dotasra ने सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, कहा- महिला सुरक्षा को लेकर आपकी सरकार पूरी तरह फेल…




