जम्मू, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा–2025 पखवाड़ा बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में जागरूकता व स्वच्छता से जुड़ी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया. अभियान का नेतृत्व कुलपति प्रो. संजीव जैन ने किया, जिन्होंने कई प्रमुख कार्यक्रमों में स्वयं भाग लेकर छात्रों और कर्मचारियों को प्रेरित किया. उन्होंने पौधारोपण कर सतत भविष्य की प्रतीकात्मक शुरुआत की और 3आर सेंटर का उद्घाटन किया, जहां रीसाइकल सामग्री से बने उत्पाद प्रदर्शित किए गए. विशेष आकर्षण रहा छात्रों और शिक्षकों द्वारा अपशिष्ट सामग्री से बनाए गए पर्स, शोपीस, वॉल हैंगिंग और अन्य वस्तुओं का प्रदर्शन. समापन दिवस पर कुलपति ने सफाई मित्रों को स्वच्छता किट वितरित कर उनके योगदान की सराहना की और सुरक्षित कार्य के लिए प्रोत्साहित किया.
पखवाड़े में शपथ ग्रहण समारोह, जागरूकता रैलियां, नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, निबंध एवं स्लोगन लेखन, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता, वर्मी कम्पोस्टिंग कार्यशाला और सतत फैशन शो जैसी विविध गतिविधियां शामिल रहीं. छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान, कचरा पृथक्करण, हॉस्टल गलियारों की सफाई और पर्यावरण अनुकूल प्रस्ताव तैयार करने में सक्रिय भागीदारी निभाई. कार्यक्रम का संयोजन प्रो. ऋचा कोठारी (नोडल अधिकारी) और प्रो. यशवंत सिंह (रजिस्ट्रार) ने किया. प्रो. दीपक पठानिया, प्रो. रितु बक्शी सहित अनेक प्राध्यापकों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने मिलकर इसे सफल बनाया.
कुलपति प्रो. जैन ने इसे गांधीजी के स्वावलंबन और स्वच्छता दर्शन का जीवंत उदाहरण बताया. समापन गांधी जयंती पर हुआ, जिसके साथ ही विश्वविद्यालय ने स्वच्छता, स्थिरता और गांधीवादी मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. अब विश्वविद्यालय 2 से 31 अक्तूबर तक अभियान के अगले चरण यानि कार्यान्वयन फेज के लिए तैयार है.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
167 मिलियन साल पहले का डरावना शिकारी, करता था छोटे डायनासोर का शिकार
गुरग्राम के सरहौल टोल पर जाम से निपटने के लिए बनेगा 'ट्रैफिक आईलैंड', 400 से अधिक बेरीकेड लगाए
“सब ठीक होने वाला है…” पवन सिंह से रिश्ता सुधारने के लिए ज्योति सिंह लखनऊ में करेंगी मुलाकात
राजस्थान: कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के निधन पर अशोक गहलोत और सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
Action In Cough Syrup Death Case: कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने लिया एक्शन; कायसन फार्मा की 19 दवाइयां देने पर रोक, ड्रग कंट्रोलर भी सस्पेंड