नाहन, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .दीवाली जोकि एक महापर्व माना जाता है और प्रकाश पर्व के रूप में भी जाना जाता है. हिमाचल के सिरमौर जिला में दीवाली को आज भी पारम्परिक प्रथाओं के अनुरूप मनाया जाता है. खासकर ग्रामीण इलाकों में खासा जोश देखने को मिलता है. दीवाली का शुभारम्भ जहां असकली बनाने से होता है जोकि पत्थर के पात्र में बनाई जाती हैं और घी, उड़द की दाल व् शक़्कर से खाई जाती हैं. इसी तरह से दीवाली के लिए खास व्यंजन बनाया जाता है जिसे कांजण कहा जाता है. यह लस्सी में चावल को उबालकर केले के पत्तों पर जमाई जाती है और इसे भाई दूज के दिन काटा जाता है और फिर गुड़ को उबालकर उसकी चाश्नीव घी मिलाकर खाया जाता है.
इसी तरह से एक और पहाड़ी व्यंजन धुरूटी उड़द की दाल को पीसकर फिर पत्तों पर करहके उबाली जाती है और फिर चावल, घी या दहीं के साथ खायी जाती है. इसी तरह कई दिनों तक त्योहारी पर्व पर पहाड़ी व्यंजन बनाने की प्रथा है.
भुजोंड गांव की छम्मी देवी ने बतायाकि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी हर घर में ये खाने दीवाली पर बनाये जाते हैं और इन्हे बहुत शुभ माना जाता है और दीवाली पर मेहमानो को विशेष रूप से परोसा जाता है. ग्रामीण इलाकों में आज भी यह परम्परा कायम है.
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
डंडों से लैस नकाबपोश लड़कों का हंगामा, नोएडा में विवाद के बाद गुंडागर्दी! गालीगलौज और अश्लील हरकत
जैसलमेर बस हादसा: एक और घायल की मौत, मृतकों की संख्या 26 हुई
दिल्ली की हवा में घुला जहर, लोगों को मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर जाने से बचने की सलाह
रेलवे 7,800 और ट्रेनें चलाएगा, भीड़ पर नजर रखेंगे वॉर रूम: अश्विनी वैष्णव
TTP के हमलों से घुटनों पर आए पाकिस्तान का नया दांव, कमांडर काजिम पर घोषित किया 10 करोड़ का इनाम