Next Story
Newszop

जलभराव व गंदगी का दंश झेल रहे शिवनाम गाँव के ग्रामीण

Send Push

बाराबंकी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । विकास खंड़ त्रिवेदीगंज की ग्रामपंचायत शिवनाम के ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को विवश है। सफाई कर्मचारी के ना आने से गांव में कीचड़ व जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव में कई गलियों में जलभराव है ग्रामीण मजबूर होकर दूषित पानी से होकर आने जाने को विवश है। जल भराव से ग्रामीणों को समस्या तो है ही वहीं लोगों में बीमारी फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ब्लाक अधिकारी समय से चेत जाते तो शायद आज यह नौबत कभी न आती, ग्रामीणों ने ब्लाक और राजस्व के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भी भेजा है।

शिवनाम गांव में जल निकासी का उचित प्रबंध न होने से गांव में जल भराव का संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने जल निकासी और नाली बनवाए जाने को लेकर ब्लाक के मुख्य अधिकारी के साथ जिलाधिकारी बाराबंकी को पत्र भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि मनोज गौतम के घर से लेकर सतीश कश्यप पत्रकार के घर तक रास्ता अत्यंत खराब है। वही रामफेर के दरवाजे से लेकर संतोष गौतम के घर तक खण्डजा खराब है। जिस पर मामूली बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, तो काफी दिनों तक रहता है। इसके अलावा पूर्व सहायक विकास अधिकारी छोटे लाल के घर से इद्रीश के घर तक हमेशा जलभराव की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों ने नाली और खडंजा मरम्मत करवाए जाने की बात कही है। ग्रामीणों नेे बताया कि सहायक विकास अधिकारी अपने निजी पैसो से कई बार खडंजा रिपेयर करवा चुके है लेकिन पंचायत निधि से जरा भी काम नही हुआ है। ग्रामीण मनोज गौतम ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी कभी नहीं आते वह राजाबाबू बनकर सिर्फ पंचायत भवन में बैठे रहते है और ग्रामप्रधान की आवाभगत जुटे रहते है, उन्हे गांव में साफ सफाई से कोई मतलब नहीं है। कोटेदार अनोखेलाल, मनोज, रामचंद्र, चितऊ, रमेश कश्यप, वसीम सहित तमाम ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से ब्लाक अधिकारी व जिला अधिकारी को पत्र भेजकर नाली निर्माण व जल निकासी की व्यवस्था करवाए जाने की मांग किया है। खंड़ विकास अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था करवाकर जल्द ही मार्ग बहाल करवा दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Loving Newspoint? Download the app now