उदयपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे पर रविवार शाम भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। शाम करीब साढ़े पांच बजे सड़क किनारे सब्जी बेच रही दो महिलाओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों महिलाएं कार से करीब 20 फीट तक घसीटती चली गईं और फिर कार के साथ ही 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घसियार मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित मोड़ पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई। वहां जमीन पर बैठकर सब्जी बेच रही मांगली बाई (50) पत्नी खेमा राम व नोजी बाई (48) पत्नी पोखरलाल गमेती इसकी चपेट में आ गईं। वाहन की रफ्तार और टक्कर का जोर इतना था कि महिलाएं कार के साथ नीचे खाई में जा गिरीं और उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी श्यामसिंह चारण मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा एमबी अस्पताल भिजवाया। मृतक महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के अनुसार कार सवार विनय (30) और मुरारी (35) निवासी भुवाणा (उदयपुर) घायल हैं। दोनों का एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे में एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। कार को जब्त कर लिया है। मामले में आगे जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार
आरएसएस ने हमेशा संविधान का सम्मान किया : राम माधव
डीपीएल 2025 : बेनीवाल-खंडेलवाल ने मिलकर चटकाए नौ विकेट, सुपरस्टार्स की 46 रन से जीत