गुवाहाटी, 26 जून (Udaipur Kiran) । कामरूप महानगरीय जिले में नशा और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर गुरुवार को बी. बरुवा कॉलेज, उलुबारी में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय द्वारा डी-एडिक्शन एवं पुनर्वास केंद्र के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और सामूहिक सहभागिता के माध्यम से नशामुक्त समाज के निर्माण को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर सुस्वप्ना काकोती, एसीएस, संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण निदेशालय- ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की और नशा मुक्त भारत अभियान में युवाओं व समुदाय की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डॉ. हृषिकेश शर्मा (मानसिक स्वास्थ्य विभाग), डॉ. पुलकेश शर्मा, सहायक प्राध्यापक, जीएमसीएच, तथा शांतिमोय बरुवा, उप-मंडलीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी भाग लिया। इन विशेषज्ञों ने नशे की लत के मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की और रोकथाम एवं प्रारंभिक हस्तक्षेप की आवश्यकता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में बी. बरुवा कॉलेज के छात्र, एनसीसी कैडेट, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा, पंचायतीराज विभाग, एसएचजी सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आईसीडीएस पर्यवेक्षक, नशा मुक्ति केंद्रों के प्रतिनिधि, संकल्प-हब टीम, पोषण अभियान और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में एक शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें युवाओं और सामुदायिक हितधारकों ने नशा के खिलाफ एकजुट रहने और स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने की शपथ ली।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
आईएसएल 2025-26 स्थगित, आईएमजी रिलायंस और एआईएफएफ के बीच वाणिज्यिक अधिकार सौदे के नवीनीकरण पर विवाद बनी वजह
फतेहपुर में महिला की हत्या से मचा हड़कंप, देवर की दहशत भरी कहानी
बीजी कॉल पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादी, बोलीं, बिना मतलब बोले जा रही है '
भारत के रहस्यमय शहर: जहां काला जादू और तंत्र-मंत्र का बोलबाला
गंगा में डूबे दो किशोर, एक को समय रहते बचाया गया व दूसरे की तलाश जारी